ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

रानीखेत पर्यटन नगरी मे पहली बार चली ई रिक्शा 

रिपोर्ट- बलवन्त सिंह रावत

रानीखेत। पर्यटन नगरी रानीखेत मे पहली बार ई रिक्शा संचालन के लिए सयुंक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत, एआरटीओ, पुलिस प्रशासन और कैंट का एक ज्वाइंट ट्रायल किया गया।

बता दे कि रानीखेत क्षेत्र के अंतर्गत पर्यटको के लिए घुमने के कई स्थान है। वही शहर मे बढ़ते जाम में भी सुविधा होगी, और बाजार में जो अनाधिकृत वाहन चल रहे है। उनपे भी लगाम लगेगी।

इसी को देखते हुए आज संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत ने ई रिक्शा का संचालन के लिए विजय चौक से केमू स्टेशन तक ट्रायल लिया गया। जिसमे यह देखा गया कि ई रिक्शा कितनी सवारी लेकर सुविधापूर्ण से चल सकता है।

सयुंक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत राहुल आनंद ने बताया कि ई-रिक्शा चालन हेतु आज एआरटीओ मैडम, पुलिस और कैंट का एक ज्वाइंट ट्रायल बुलवाया गया था। अल्मोड़ा से एक गाड़ी बुलवाई गई थी।

यह भी पढ़ें :  उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार द्वारा पूर्व के आदेश का अनुपालन नही करने के खिलाफ दायर अवमानना याचिका पर की सुनवाई

जिसका सफल परीक्षण किया गया। विजय चौक से केमू स्टेशन तक, एक बार 4, और दूसरी बार 5 लोगो को बिठाकर चलाया गया। काफी आसानी से रिक्शा का संचालन हुआ, और हम परिणाम से काफी संतुष्ट भी हैं। अब इस पर मिलकर एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी।

एक बार फिर कुछ गाड़ियों को किराया निर्धारित कर विजय चौक से केमू स्टेशन तक सवारियों के साथ ट्रायल चलाया जाएगा। प्रशासन की कोशिश रहेगी की डेढ़ से दो महीने में इसका संचालन शुरू किया जाए।

इससे बढ़ते जाम में भी सुविधा होगी, और बाजार में जो अनाधिकृत वाहन चल रहे है, उनपर भी सख्ती से लगाम लगाई जा सकेगी।

error: Content is protected !!