नैनीताल में तीन दिवसीय क्रेस्ट और क्राफ्ट क्रैनिवल प्रदर्शनी का हुआ समापन
रिपोर्टर- गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल में प्रदर्शनी में 14 उद्यमियों ने लगाए थे अपने उत्पाद
पर्यटक व स्थानीय लोगों ने की जमकर खरीददारी
नैनीताल। तीन दिवसीय फ्रीमेसन हॉल मल्लीताल नैनीताल में दशहरा सप्ताहांत के दौरान क्रेस्ट और क्राफ्ट क्रैनिवल के सहयोग से प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
प्रदर्शनी का आयोजन लक्शिता साह, कल्याणी गंगोला, पारुमीता साह और स्वास्तिका कार्की के द्वारा किया गया । अक्टूबर को तीन दिवसीय प्रदर्शनी स्थानीय कलाकारों के लिए प्रदर्शनी लगाई गई।
लक्शिता साह ने बताया कि उसमें मैं और मेरे फ्रेंड्स ने कुछ स्थानीय आर्टिस्ट यहां के जो लोकल उधमिक है जो घर में काम करते हैं उनको मौका नहीं मिलता है। लोगों को अपना हाथ से बने हुए प्रोजेक्ट दिखाने का हमने उनके लिए एक मंच तैयार किया।
स्थानीय उद्यमिक अपने हाथ से बने हुए कुमाऊनी ऐपण कला मिट्टी की बालियां तांबे के उत्पाद जड़ी बूटियां, और सुगंधित चाय, बांस के उत्पाद और सुई के काम के उत्पाद जैसे विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी में पर्यटको को प्रदर्शनी में दिखाए।
उनका एक छोटा सा प्रयास है उद्यमिक हाथ से बनाए गए उत्पाद बेच कर घर चला सके।स्थानीय और पर्यटकों ने अवलोकन किया और सभी 14 उद्यमियों की कला कृतियों की सराहना की। कई पर्यटकों स्थानीय लोगों ने हाथ से बनाए हुए सामानों की खरीदारी भी की।