ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

रिपोर्टर – बलवंत सिंह रावत 

रानीखेत। क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, रानीखेत द्वारा नौवें आयुर्वेद दिवस – 2024 और भगवान धनवन्तरी जयन्ती के अवसर पर प्रभारी सहायक निदेशक के मार्गदर्शन में कार्यक्रम के नोडल अधिकारी, डॉ. वी. बी. कुमावत, अनुसंधान अधिकारी (आयु.) द्वारा राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय, भोले बाबा आयुर्वेदिक, चिकित्सालय और छावनी परिषद्, रानीखेत के साथ सहयोगात्मक रूप से नरसिह ग्राउन्ड् गेट 1 रानीखेत से गॉधी चौक रानीखेत होते हुए वापस नरसिह ग्राउन्ड् गेट 1 तक रन फॉर आयुर्वद का आयोजन किया गया।

जिसका फ्लैग ऑफ डॉ. प्रमोद नैनवाल, विधायक, रानीखेत विधान सभा क्षेत्र एवं श्री राहुल आनन्द, संयुक्त मजिस्टेªट, रानीखेत द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में डॉ. गणेश उपाध्याय, जिला आयुर्वेद एवं युनानी अधिकारी, अल्मोड़ा, डॉ. विजयशील उपाध्याय, निदेशक, भोले बाबा आयुर्वेदिक, चिकित्सालय एवं संस्थान की ओर से संस्थान के डॉ. गजेन्द्र राव, वरिष्ठ अनुसंधान अधिकारी (वन.), डॉ. वी. बी. कुमावत, अनुसंधान अधिकारी (आयु.), डॉ. दीपशिखा आर्या, अनुसंधान अधिकारी (वन.) और डॉ. तरूण कुमार, अनुसंधान अधिकारी (आयु.) ने प्रतिभाग किया।

इसी के साथ ही संस्थान द्वारा नरसिह ग्राउन्ड् गेट 01 में आयुर्वेद पादपों एवं श्री अन्न की प्रदर्शनी के साथ सेल्फी पाइंट को लगाया गया। कार्यक्रम में लगभग 87 लोग उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें :  हरीश रावत पर फर्जी मुकदमा दर्ज को लेकर दर्जनों सामाजिक संगठन एकजुट
error: Content is protected !!