ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल में 18000 बिगल ब्रीड का पपी (कुत्ता) खेलते खेलते गायब हुआ चीता मोबाइल के हेड कांस्टेबल शिवराज राणा ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से ढूंढ निकाला कुत्ते को

रिपोर्टर- गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल।  18000 हजार का पपी खेलते खेलते गायब,उसके अचानक गायब होने से मालिक के घर के सभी लोग हुए बहुत ज्यादा दुखी..मामला पहुंचा चीता मोबाइल तल्लीताल के हेड कांस्टेबल शिवराज राणा के पास, पपी के मालिक ने लगाई उसे खोजने की गुहार लगाई।

मामला कुछ प्रकार है कि कल 4:00 बजे भवाली रोड कैंट एरिया से भुवन चन्द्र जोशी का पालतू बीगल ब्रीड का पपी, जिसका नाम मैक्स है गेट से बाहर चला गया और काफी खोजने के बाद मिल नही पाया।

चीता पुलिस राणा के पास डाट चौकी पहुंचे और तत्काल कार्यवाही करते हुए जब सीसीटीवी खंगाला गया तब मैक्स बड़े कुत्तों के साथ खेलते हुए रोडवेज स्टेशन के पास खेलते दिखा और बाद में नजर नहीं आया..2घंटे के बाद मैक्स को इंडिया होटल पर चेकिंग के दौरान चीता मोबाइल राणा द्वारा एक कार से बरामद किया।

पूछने पर कार चालक ने बताया मुझे सड़क पर घूमते हुए मिला ,पुलिस द्वारा चालक को हिदायत देकर छोड़ दिया गया और पपी मैक्स को मात्र 2घंटे में उसके मालिक को सुपुर्द कर दिया गया।

पपी को पाकर मालिक परिवार के सभी सदस्य खुशी से झूम उठे और चीता मोबाइल शिवराज सिंह राणा का दिल से आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : क्रिसमस और न्यू ईयर के जश्न के लिए बेताब होटल एसोसिएशन, तैयारियों में जुटा पुलिस प्रशासन
error: Content is protected !!