ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

उत्तराखंड में बेरोजगारी की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिसके चलते प्रदेश के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने की काफी होड़ बढ़ गई है।

इस समस्या का ताजा उदाहरण होमगार्ड विभाग में 12वीं पास युवाओं के लिए निकाली गई हवलदार प्रशिक्षक भर्ती है।

हालांकि, 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए आयोजित इस भर्ती में एमकॉम, एमटेक, बीएससी और एमएससी जैसी उच्च डिग्रीधारी युवाओं ने अधिक संख्या में आवेदन किया हैं।

आपको बता दें कि होमगार्ड विभाग में केवल 24 पदों के लिए भर्ती की जा रही है, जिनमें 17 पद पुरुषों और 7 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। राज्यभर से 21 हजार युवाओं ने पदों के लिए आवेदन किया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इनमें से गढ़वाल मंडल से 12 हजार और कुमाऊं मंडल से लगभग 8.5 हजार अभ्यर्थी शामिल हैं। यह स्थिति राज्य में बेरोजगारी की गंभीरता को दर्शाता है, जहां उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी युवाओं को नौकरी पाने के लिए किसी भी विभाग में आवेदन करने को विवश हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेश में सरकारी नौकरी पाने की उम्मीद लगाए बैठे युवाओं के लिए स्थिति इतनी विकट हो चुकी है कि किसी भी स्तर की नौकरी के लिए हजारों उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं।

इस मामले में हल्द्वानी के एक एमएससी (गणित) डिग्रीधारी युवा का कहना है कि उन्होंने काफी समय तक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की, लेकिन भर्तियों के अभाव और समय निकलने के कारण अब होमगार्ड विभाग में हवलदार प्रशिक्षक पद के लिए कर रहे है।

इसी प्रकार के अन्य उम्मीदवार भी अपनी शैक्षणिक योग्यता को दरकिनार करके किसी भी सरकारी पद पर नौकरी पाने की उम्मीद से इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें :  आज का राशिफल : 15 नवंबर 2024
error: Content is protected !!