ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

अल्मोड़ा। सल्ट में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां एक यात्री बस करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई है. इस हादसे में अब तक 36 लोगों की मौत की पुष्टि अल्मोड़ा के एसएसपी ने की है।

बताया जा रहा है कि यात्री बस में 55 से ज्यादा लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि ये बस गोलिखाल क्षेत्र से यात्रियों को लेकर रामनगर जा रही थी. दुर्घटनाग्रस्त बस जीएमओयू यानी गढ़वाल मोटर्स ऑनर्स यूनियन लिमिटेड की है. बस का नम्बर UK12 PA 0061 है।

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत इस हादसे की मजिस्ट्रेट जांच करेंगे. पीएम मोदी ने अल्मोड़ा हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को पीएम राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे। पीएम मोदी ने कहा कि- उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए सड़क हादसे में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों की शीघ्र कुशलता की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटा है।

पीएम मोदी ने अल्मोड़ा हादसे पर दुख जताया, पीएम राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख की अनुग्रह राशि मिलेगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे। पीएम मोदी ने कहा कि- उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए सड़क हादसे में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों की शीघ्र कुशलता की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटा है।

सीएम धामी ने सल्ट बस हादसे पर जताया दुख, राहत और बचाव अभियान तेजी से चलाने के निर्देश

सीएम धामी ने बस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन एवं SDRF की टीमें घायलों को निकालकर उपचार के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र तक पहुँचाने हेतु तेजी से कार्य कर रही हैं। आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए भी निर्देश दिए हैं।

दुर्घटनास्थल पर हुई 28 यात्रियों की मौत, 8 ने रामनगर में इलाज के दौरान तोड़ा दम

अल्मोड़ा के एसएससपी देवेंद्र पिंचा ने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या मौके पर 28 है. 30 घायलों को उपचार के लिए रामनगर संयुक्त चिकित्सालय भेजा था. इनमें से 8 लोगों की मौत की सूचना है. इन लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

कुमाऊं कमिश्नर करेंगे अल्मोड़ा हादसे की मजिस्ट्रेट जांच, सीएम धामी ने दिए निर्देश

अल्मोड़ा के सल्ट में हुए बस हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश हो गए हैं. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आयुक्त कुमाऊं मंडल दीपक रावत को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए गए हैं।

सीएम धामी ने सचिव आपदा प्रबंधन, आयुक्त कुमाऊँ मंडल को दिए तेजी से आपदा राहत के निर्देश

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा में बस हादसे पर सचिव आपदा प्रबंधन, आयुक्त कुमाऊं मंडल और डीएम अल्मोड़ा से फोन पर बात कर घटना की जानकारी ली और बचाव और राहत कार्य तेजी से चलाने के निर्देश दिए। एसडीआरएफ के साथ ही एनडीआरएफ की टीम भी घटना स्थल पर पहुँच गई है। रेस्क्यू और बचाव कार्य चल रहा है।

पौड़ी और अल्मोड़ा जिलों के संबंधित क्षेत्रों के एआरटीओ प्रवर्तन निलंबित, मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख के मुआवजे की घोषणा

अल्मोड़ा बस हादसे में 36 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये की सहायता राशि प्र दान करने के निर्देश दिए हैं. आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें :  पिथौरागढ़ : भर्ती में उमड़ी हजारों की भीड़, होटल और रेस्टोरेंटों का खाना भी पड़ा कम, भूखे प्यासे भटकते युवाओं के लिए पहाड़ लोगों ने खोले घर के दरवाजे
error: Content is protected !!