एसपी क्राईम/ट्रैफिक नैनीताल ने आगामी निर्वाचन और जनपद में सुदृढ़ यातायात व्यवस्था के संबंध में अधीनस्थ पुलिस प्रभारियों के साथ की ऑनलाइन बैठक, दिए यह निर्देश
नैनीताल। जगदीश चंद्र, एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल द्वारा नैनीताल पुलिस के सभी सर्किल सीओ/थाना और चौकी प्रभारियों, यातायात प्रभारी के साथ आगामी निर्वाचन और यातायात प्रबंधन के संबंध में ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया। सभी को दिशा निर्देश दिए गए हैं:–
➡️ आगामी चुनावों के शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने हेतु सभी संबंधित तैयारी हालत में रहें। चुनाव संबंधी अभिलेख अध्याधिक करें। अपने अपने थानों में सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए आरक्षी/मुख्य आरक्षी नामित करें।
➡️ एसएसपी नैनीताल महोदय के निर्देशानुसार सभी अपने अपने थाना/चौकी क्षेत्र में सायं 5 से रात्रि 10 बजे तक पेट्रोलिंग में रहेंगे। मुख्य चौराहों में वाहन चेकिंग, नशे के अड्डों पर प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करेंगे।
➡️ निर्धारित 6 बिंदुओं (जैसे ड्रंकन ड्राइविंग, रैश ड्राइविंग, DL निरस्तीकरण आदि) के अनुसार प्रभावी प्रवर्तन की कार्यवाही करें।
➡️ एमवी एक्ट में चालानी कार्यवाही के दौरान अधिक से अधिक ऑनलाइन चालान जमा करवाएं, ई–चालान मशीन का उपयोग करें।
➡️ सभी सर्किल/थाना/चौकी प्रभारी अपनी वास्तविक स्थिति से डिस्ट्रिक्ट/सिटी कंट्रोल रूम को अवगत कराएंगे।
➡️ प्रत्येक सड़क दुर्घटना का विवरण i–RAD ऐप में अंकन करें। पंजीकृत अभियोगों में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार e–DAR की sop के अनुरूप 48 घंटे, 50 दिन तथा 90 दिन के भीतर ट्रिब्यूनल, संबंधित बीमा कंपनी तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण को आवश्यक प्रपत्र/सूचना से प्रेषित करेंगे।
➡️ त्योहारी सीजन के मद्देनजर अपने अपने क्षेत्रों में यातायात दुरुस्त रखें। संबंधित पुलिस कर्मी अपने ड्यूटी स्थलों में समय से पहुंचे और सक्रियता के साथ कार्य करें।