ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

रामगंगा और सरयू के पावन तट पर स्थित रामेश्वर घाट मंगलवार की शाम 1100 दीयों की रोशनी से जगमगाया

पिथौरागढ़। देवउठनी एकादशी पर्व पर रामगंगा और सरयू के पावन तट पर स्थित रामेश्वर घाट मंगलवार की शाम 1100 दीयों की रोशनी से जगमगाया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने गंगा आरती कर सुख-समृद्धि की कामना की।

ग्रामीण संषर्घ समिति गुरना के अध्यक्ष राजेंद्र भट्ट के नेतृत्व में श्रद्धालुओं ने रामेश्वर मंदिर में दीप दान किया। उन्होंने बताया कि स्कंद पुराण, सरयू महात्म्य में रामेश्वर का वर्णन किया गया है।

70 साल पूर्व यहां हर्षोल्लास के साथ आसपास के ग्रामीण गंगा आरती किया करते हैं। बाद में किन्हीं कारणों से यह छूट गया।

पिछले वर्ष से गंगा आरती और दीपदान फिर से किया जाने लगा। रामेश्वर मंदिर में उत्तरायणी पर्व पर मेले का आयोजन होता है।

साथ ही लोग बच्चों के यज्ञोपवीत के लिए पहुंचते हैं। भट्ट ने बताया कि पिथौरागढ़, चंपावत, अल्मोड़ा जिले की सीमा पर स्थित रामेश्वर मंदिर का सौंदर्यीकरण करने और इसे मानस माला कारीडोर में शामिल किए जाने की मांग काफी समय से उठाई जा रही है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों की धार्मिक आस्था को देखते हुए इसे रामेश्वर धाम के रूप में स्थापित किया जाना चाहिए। इस अवसर पर क्षेत्र के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  यूपी की 9 और उत्तराखंड की एक सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग आज
error: Content is protected !!