ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

12वीं पास कर सरकारी नौकरी या पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है. पुलिस कांस्टेबल के 2000 पदों पर भर्तियां निकली हैं और इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर 29 नवंबर 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं. एप्लीकेशन प्रोसेस 8 नवंबर से ही शुरू है। यह भर्ती उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से निकाली गई है।

कुल पदों में जिला पुलिस कांस्टेबल (पुरुष) के 1600 और कांस्टेबल पीएसी/आईआरबी (पुरुष) के 400 पद शामिल हैं. आयोग ने इस भर्ती का नोटिफिकेशन पहले ही जारी कर दिया था. आइए जानते हैं कि आवेदन करने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए और चयन कैसे किया जाएगा।

Uttarakhand Police Constable Bharti 2024: क्या होनी चाहिए योग्यता?

पुलिस कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का 12वीं पास होना अनिवार्य है. आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी दी गई है. आयु की गणना 1 जुलाई 2024 से की जाएगी।

Uttarakhand Police Constable Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

अनारक्षित और ओबीसी श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपए है. वहीं एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 150 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा. एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन मोड में जमा किया जाना है।

कांस्टेबल पदों पर आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट आदि प्रक्रिया के जरिए किया जाएगा. लिखित परीक्षा में 100 नंबरों के वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा का समय दो घंटे का होगा. सामान्य एवं ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों एग्जाम पास करने के लिए 35 फीसदी और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को 35 प्रतिशत नंबर प्राप्त करने होंगे।

यह भी पढ़ें :  नशे के विरुद्ध नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 5 लाख की चरस, हजारों की नकदी के साथ तस्कर गिरफ्तार
error: Content is protected !!