ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

राष्ट्रीय राजमार्ग 109 पर बिना अधिकारियों की उपस्थिति में हॉटमिक्स का चल रहा कार्य,कंपनी की मनमानी से हो रहा हॉटमिक्स।

रिपोर्ट- बलवन्त सिंह रावत

रानीखेत/द्वाराहाट।  द्वाराहाट विधानसभा के राष्ट्रीय राजमार्ग 109 मे द्वाराहाट से चौखुटिया के बीच इन दिनों हॉटमिक्स का कार्य चल रहा है।

वही बिना विभागीय अधिकारियों की देखरेख मे डामरीकरण का कार्य धड़ल्ले से चल रहा है।

बता दे कि राष्ट्रीय राजमार्ग 109 मे लगभग 25 किमी दूर लगे हॉटमिक्स प्लांट से डामरीकरण सामग्री खुले ट्रक में लाई जा रही है न प्लांट में कोई टेंप्रेचर नापने वाला विभागीय अधिकारी है और न ही कार्य स्थल पर दिखाई दिया।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : बाइक रेंटल एसोसियेशन द्वारा थाना अध्यक्ष तल्लीताल को सप्रेम जैमर किए गए भेंट

उधर जब विभागीय जेई से दूरभाष पर बात की गई, तो उनका कहना है कि कार्य कर रही कंपनी को विभाग द्वारा पत्र भेजा गया है कि बिना मानक पूरे किये आप डामरीकरण का कार्य नहीं करेंगे।

इसके बाद भी अगर कार्यदाही कम्पनी कार्य करती हैं तो उस कार्य का भुगतान विभाग द्वारा नहीं किया जाएगा।

वही इस बारे मे विभागीय सहायक अभियन्ता से दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि हॉटमिक्स का कार्य चल रहा है।

कार्य स्थल व हॉटमिक्स प्लांट पर विभाग के जेई मौजूद है। जबकि ना तो कार्य स्थल पर कोई जेई मौजूद था और ना ही हॉटमिक्स प्लांट पर, फिर भी कार्य कर रही कम्पनी धड़ल्ले से डामरीकरण का काम कर रही है।

You missed

error: Content is protected !!