ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें 700 स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग किया

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। नैनीताल में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में सैकड़ों छात्र छात्राओं ने बेहतरीन पेंटिंग बनाई। इस मौके पर नैनीताल और आसपास के स्कूली बच्चों ने भाग लिया। शाम को जज करने के बाद कल सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित की जाएंगी पेंटिंग।

नैनीताल में मल्लीताल स्थित न्यू क्लब में आज 12वें ‘ऑन दा स्पॉट’ पेंटिंग कॉम्पिटिशन का अयोजनकीय गया। इसमें कक्षा एक से 12 तक के बच्चों ने भाग लिया।

इसमें बच्चों को कक्षाओं के आधार पर अलग अलग वर्ग में बांटा गया 

इसमें, कक्षा 1, 2 और 3 के सब जूनियर वर्ग के बच्चों को इच्छानुसार कुछ भी बनाने की अनुमाती दी गई।
कक्षा 4, 5 और 6 के बच्चों को नन्दा देवी मेला, वन्यजीवन, माउंटेनियरिंग और तालाब में नौकायन जैसा सब्जेक्ट दिया गया।

मिडिल ग्रुप में कक्षा 7, 8 और 9 के बच्चों को चीना पीक से नैनीताल दृश्य, बाजार का एक दृश्य, चंद्रयान 2 और बरसात का एक दिन बनाने को कहा जबकि सीनियर ग्रुप में 10, 11 & 12 के बच्चों हॉकी मैच, 50 वर्ष के बाद कि दुनिया, छुट्टी का दिन और लोक संस्कृति(कहीं की भी) बनाने को कहा गया
जूनियर
सवेरे 10:30बजे से 12:30बजे तक प्रतियोगिता रखी गई। 700 बच्चों ने प्रतिभाग किया। सैंट मैरिज पब्लिक स्कूल, आल सेंटस पब्लिक स्कूल, सनवाल स्कूल, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय, नैनी पब्लिक स्कूल, हरमन माइनर पब्लिक स्कूल भीमताल, लॉंगव्यू पब्लिक स्कूल, सैंट जेवियर पब्लिक स्कूल, मोहन लाल सह बाल विद्या मंदिर, सैंट स्टीफेंस स्कूल, राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ,अमेरिकन किड्स, गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल, रामा मोंटेसरी, आर्या समाज, सैंट जॉन स्कूल के बच्चों ने हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता शुरू होने के एक घंटे बाद सबजूनियर और कक्षा 6 के बच्चों को शीट जमा करने की अनुमाती दे दी गई जिसके एक घन्टे बाद कक्षा 7 से 12 तक के बच्चों को भी शीट जमा कर विदा किया गया।

हर ग्रुप की ओवरआल चैंपियनशिप भी होगी। सचिव रितेश साह ने बताया कि आज शाम सेअभि वर्गों की पेंटिंगों के जजमेंट के बाद कल से इन्हें प्रदर्शित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर ने बी, डी पांडे हॉस्पिटल का किया निरीक्षण
error: Content is protected !!