SP सिटी हल्द्वानी ने ABVP/NSUI की होने वाली छात्र संघ रैलियों के सम्बन्ध में दोनों संगठनों के पदाधिकारियों के साथ की बैठक दिए सख्त निर्देश।
नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार आज दिनांक 29 अक्टूबर 2023 को हरबंस सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी की अध्यक्षता में पुलिस बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी के सभागार में कल दिनांक 30-10-23 को एम.बी.पी.जी महाविद्यालय हल्द्वानी के छात्र संघ चुनाव रैलियों के संबंध में ABVP/NSUI संगठनों के दोनों पदाधिकारी के साथ मीटिंग की गई जिसमें निम्न दिशा निर्देश दिए गए।
✅ दोनों संगठनों के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि छात्र संघ चुनाव/रैलियों के दौरान शांति कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे।
✅ चुनाव के दौरान किसी भी दशा में उपद्रवी तत्वों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
✅ किसी भी छात्र द्वारा चुनाव के दौरान व्यवधान उत्पन्न किया जाता है तो उसके विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
✅ किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था सबंधी समस्याओं की संभावना के दृष्टिगत तत्काल पुलिस को सूचना देना सुनिश्चित करेंगे।
उक्त मीटिंग में सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह , क्षेत्राधिकारी लालकुआं संगीता, हरेंद्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी, नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा , प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष मुखानी तथा अन्य पुलिस अधिकारी, ABVP/NSUI संगठनों के दोनों पदाधिकारी उपस्थित रहे।