नैनीताल में सड़कों और चौराहों का चौड़ा करने समेत सौन्दर्यकरण को लेकर जिला अधिकारी वंदना सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। सड़कों और चौराहों को चौड़ा करने समेत सौन्दर्यकरण को लेकर आज जिलाअधिकारी की अध्यक्षता वाली में एक बैठक हुई जिसमें स्टेक होल्डरों की तरफ से योजना का स्वागत किया गया है।
इनदिनों नैनीताल और हल्द्वानी में सरल और सुगम ट्रैफिक व्यवस्था बनाने के लिए सड़कों से अतिक्रमण हटाकर उन्हें चौड़ा किया जा रहा है।
प्रशासन की तरफ से चौराहों और बॉटल नैक वाली जगहों को न केवल सुंदर बनाया जा रहा है बल्कि इसे चौड़ा भी किया जा रहा है। नैनीताल में कुछ लोगों की तरफ से महात्मा गांधी, पं.गोविंद बल्लभ पंत प्रतिमा और पोस्ट ऑफिस हटाने को लेकर उठे वीरोध के बाद आज जिलाधिकारी सभागार में स्टेक होल्डरों की एक बैठक हुई।
होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट ने कहा कि सड़क में यातायात को लेकर हुई इस बैठक में काफी मुद्दों पर सहमति बनी है। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि की स्टेक होल्डरों के साथ हुई बैठक के बाद उपयोगी सुझाव आए हैं जिस आधार पर विभाग अपनी आगे की कार्यवाही करेगा।
बताया कि सड़कों और चौराहों(जनशन)को चौड़ा करने समेत सौन्दर्यकरण के काम उसी तरह से आगे बढ़ाए जाएंगे। मूर्तियों को हटाने संबंधी संवाल पर जिलाधिकारी ने कहा कि इसपर कई सुझाव आए हैं, जिसपर विचार कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि टैक्सी बाइक और कार को व्यवस्थित करने की कार्यवाही चल रही है।
पुलिस और आर.टी.ओ.विभाग इनके लिए जगह देखकर सड़कों से हटाने की कार्यवाही शुरू करेगा।
माना जा रहा है कि इससे पैदल यात्रियों और वाहन चालकों को फायदा मिलेगा।पर्यटन के लिहाज से इस प्रशासन के इस कदम को काफी फायदेमंद माना जा रहा है। बैठक में जिला प्रशासन, लो.नि.वि., के.एम.वी.एन., जिला विकास प्राधिकरण, होटल एसोसिऐशन, तल्लीताल व्यापार मंडल, मल्लीताल व्यापार मंडल, बी.जे.पी.प्रत्याशी, कांग्रेस प्रत्याशी, राज्य आंदोलनकारी आदि बड़ी मात्रा में समाजसेवी मौजूद रहे।