सरोवर नगरी नैनीताल मे मल्लीताल रिक्शा स्टैंड के ऊपर दयाल रेडियोज के पास टैक्सी स्कूटी और बाइक में लगी आग बुझाने में युवक हुआ घायल।
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। मल्लीताल स्थित रिक्शा स्टैंड के ऊपर दयाल रेडियोज के पास टैक्सी स्कूटी और बाइक में आग लगी।
आग बुझाने में युवक हुआ घायल, युवक 10 प्रतिशत आग की चपेट में आने से झुलसा। टैक्सी स्कूटी संख्या यू के 04 टी बी 6368 और बाइक संख्या यू के 06A L 6432 में आग लगी।
सरोवर नगरी नैनीताल में मल्लीताल दयाल रेडियोज के पास कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक स्कूटी और बजाज एवेंजर में आग लगा दी।
दो पहिया वाहनों में आग देख स्थानीय युवक ने आग बुझाने के प्रयास किया जिस कारण अतुल आग की चपेट में आ गया और लगभग 10 प्रतिशत झुलस गया।
स्थानियो द्वारा पुलिस को घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस व दमकल विभाग के कर्मचारी और स्थानीय लोगो ने स्कूटी और बाइक में आग बुझाई।
चीता मोबाइल के हेड कांस्टेबल देवेंद्र गोले और गोकुल पांडे घायल युवक को बी,ड़ी पाण्डेय अस्पताल लेकर पहुंचे।
अस्पताल में चिकित्सकों ने अप्पू घर निवासी 25 वर्षीय अतुल कुमार आर्य को उपचार देने के बाद घर भेज दिया। घटना में स्कूटी और बाइक दोनों जल कर राख हो गई।
पुलिस कर्मियों और दमकल विभाग और स्थानीय लोगों की सहयोग से एक बड़ा हादसे होने से बच गया। घटनास्थल पर मौजूद थे।
हरनाम सिंह, चालक नानक चंद राणा, मोहन सिंह, किशोर कुमार, राजेंद्र सिंह, रविचंद्र, आनंद गिरि, किशोर सिंह, हर्ष कुमार, एस आई दीपक कार्की, हेड कांस्टेबल, वीरेंद्र गोले, गोकुल पांडे, आदि दमकल विभाग और पुलिसकर्मी मौजूद शामिल थे।