यउत्तराखंड सरकार ने अब महिलाओं को राशन की दुकानों के लाइसेंस में 33 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला किया है।
धामी सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्या ने गुरुवार को हुई एक बैठक में विभागीय अधिकारियों को महिलाओं को राशन की दुकानों के लाइसेंस में 33 फीसदी आरक्षण देने के बारे में जल्द एक प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
मंत्री रेखा आर्या ने गुरुवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर स्थित राष्ट्रीय खेल सचिवालय में प्रदेश के राशन डीलरों की समस्याओं पर डीलरों और विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने अफसरों को सस्ता गल्ला राशन डीलरों की समस्याओं का जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।
मंत्री ने कहा कि सस्ता गल्ला दुकान आवंटन में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। मंत्री ने बताया कि जल्द ही महिला सस्ता गल्ला राशन विक्रेताओं का सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा।
बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए रेखा आर्या ने बताया कि राशन विक्रेताओं को जून तक का लाभांश दे दिया गया है और शेष लाभांश के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध किया गया है। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में मिलने वाले राशन के बजट भुगतान के भी निर्देश दिए।
रेखा आर्या ने कहा कि शत प्रतिशत राशन वितरण करने वाले विक्रेताओं को दुकान खोलने के लिए बाध्य नहीं होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में राशन वितरण के सिस्टम को जल्द शत प्रतिशत ऑनलाइन किया जाएगा।