ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी कोतवाली में दर्ज अभियोगों में फरार चल रहे 4 वारंटी आए पुलिस की गिरफ्त में

हल्द्वानी में चेकिंग के दौरान 1 अभियुक्त आबकारी अधिनयम और 1 जुआ अधिनियम में गिरफ्तार

नैनीताल। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्रों में वृहद स्तर चेकिंग अभियान चलाए जाने तथा अवैध नशे की रोकथाम तथा वारंटी अभियुक्त की गिरफ्तारी किए जाने हेतु सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।

 प्रकाश चन्द्र एसपी सिटी हल्द्वानी तथा  नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में  राजेश कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा

➡️ फरार वारंटियों के विरुद्ध कार्यवाही में

कोतवाली हल्द्वानी में दर्ज अभियोगों से संबंधित 4 वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है:–

1- चन्दन सिंह पुत्र स्व0 शेर सिंह निवासी संजय कॉलोनी आवास विकास हल्द्वानी नैनीताल उम्र 51 वर्ष सम्बन्धित फौ0वाद सं0 525/22 धारा 138 एनआई एक्ट।

2-राकेश पुत्र रमेश कश्यप निवासी वैलेजली लॉज कम्पाउण्ड भोटिया पड़ाव हल्द्वानी उम्र 43 वर्ष सम्बन्धित फौ0वाद सं0 395/23 धारा 125(3)।

3- शफायत अली पुत्र रियासत अली उम्र 23 वर्ष निवासी इन्द्रानगर वार्ड न0 33 साबरी मस्जिद के सामने थाना वनभूलपुरा नैनीताल सम्बन्धित फौ0वाद सं0 2662/21 मु0 एफआईआर नम्बर 126/21 धारा 4/25 आर्म एक्ट।

4-महिला वारण्टी सम्बन्धित फौ0वाद सं0 62/24 धारा 138 एनआईएक्ट।

➡️ उपनिरीक्षक भुवन सिंह राणा प्रभारी चौकी मंडी व पुलिस टीम द्वारा शराब पीकर वाहन चालने वालो के विरूद्ध कार्यवाही

1- नानू आर्या पुत्र रमेश चन्द्र उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड नं0 13 राजपुरा हल्द्वानी नैनीताल, वाहन संख्या UK04 AC-9838 मो0 सा0

2- सागर आर्या पुत्र सर्वजीत प्रसाद आर्या उम्र 25 वर्ष निवासी जवारज्योति मल्ला प्लाट दमुवाढुंगा काठगोदाम नैनीताल अन्तर्गत धारा 185/207 एमवी एक्ट, वाहन संख्या मो0सां0 यूके 04वी 2379

3- रिषभ रस्तोगी पुत्र कमल कुमार रस्तोगी उम्र 32वर्ष निवासी उत्थान मंच हीरानगर हल्द्वानी नैनीताल जेरे हिरासत हमराहीयान अन्तर्गत धारा 185 एमवीएक्ट वाहन संख्या UK04X 9859

4- नरेन्द्र कुमार पुत्र रतन लाल नि0 राजपुरा हल्द्वानी नैनीताल वाहन संख्या UK04CB -8949 पिकप

➡️ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही

▪️सुन्दर बजेठा S/O नारायण सिंह पता- ताछनी, पो0- डबोली, थाना- काण्डा, बागेश्वर, उम्र 27 वर्ष के कब्जे से 67 पाउच (23 लीटर लगभग)* कच्ची शराब खाम बरामद।

➡️ जुआ अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही
▪️राजू उर्फ राजेश चन्द्र आर्या पुत्र स्व0 दयाल चन्द्र वार्ड नं0 13 राजपुरा हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र 45 वर्ष
को 1250 रुपए, 02 सट्टा पर्ची, 01 गत्ता व नीला पेन के साथ गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस डे

You missed

error: Content is protected !!