ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

उत्तराखंड में अधिकारी किस तरह बेलगाम हो चुके हैं यह किसी से छुपा नहीं है, प्राप्त जानकारी के अनुसार आज ओखल कांडा के ग्राम सभा टांडा में बहुउद्देशी शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें मात्र दो विभागों के अधिकारी मौजूद थे, जबकि 14 विभागों के अधिकारियों को पहुंचना था, संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी के आदेशों की अवहेलना साफ नजर आती है, जिससे ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ काफी रोष है।

ओखलकांडा ब्लॉक के ग्रामसभा टांडा में लगाया गया बहुउद्देशीय शिविर सभी विभागों के पदाधिकारी नहीं पहुंचने से गांव वालों में रोष  

भीमताल/ओखलकांडा।  ग्रामसभा टांडा में आज जिलाधिकारी नैनीताल के आदेश पर बहुउदेश्यीय शिविर लगाया गया जिसमें 14 विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आना था।

जिसमें से केवल 2 ही विभाग बाल विकास और चिकित्सा विभाग के लोग पहुंचे, सभी विभागों के लोग नहीं पहुंचने से गांव वालों को जो उम्मीदें थी कि हमारी समस्याएं हल होगी वह नहीं हो पाई।

मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा मदन परगांई ने कहा कि सरकार और प्रशासन लगातार गांवों में बहुउद्देशी शिविर लगा रहे हैं।

लेकिन कुछ विभागों के कर्मचारी एवं अधिकारी वहां जाना नहीं चाह रहे हैं इस संबंध पर उन्होंने जिलाधिकारी को लिखित शिकायत देने को कहा

 उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते ग्रामीणों को जनता दरबार का लाभ नहीं मिल पा रहा है ।

इस दौरान बाल विकास अधिकारी तुलसी बोरा चिकित्सा विभाग से डॉक्टर इतियाज, मंडल अध्यक्ष भाजयुमो ओखलकांडा मदन परगांई, ग्राम प्रधान मुन्नी भट्ट, कमल भट्ट, इतेन्दर् परगांई, उपप्रधान किशन परगांई, नंदा वल्लभ भट्ट, मदन भट्ट, गिरीश भट्ट, शांति बोहरा, लक्षिमा देवी, जीवन परगांई, संजय परगांई, विनोद परगांई, कमल बोहरा, नरेंद्र बोहराएवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  अयोध्या के बाद अब इस देश में बनेगा विश्व का सबसे ऊंचा राम मंदिर
error: Content is protected !!