हल्द्वानी। नगर निगम ने सार्वजनिक उपयोग के लिए अब शहर में नजूल भूमि पर कब्जा लेकर होर्डिंग बोर्ड लगना शुरू कर दिया है।
मुख्य नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम की टीम ने हल्द्वानी शहर में जजी कोर्ट के पास पनचक्की चौराहे के पास सरकारी भूमि पर कब्जा लेते हुए उसमें नगर निगम के स्वामित्व के होर्डिंग बोर्ड लगाए हैं।
मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने बताया कि शहर में सार्वजनिक स्थलों पार्कों व सरकारी उपक्रमों के लिए काफी भूमि की आवश्यकता है इसलिए नगर निगम द्वारा ऐसी भूमि चिन्हित की जा रही है।
जो सरकारी है और जिस पर किसी व्यक्ति का कोई आवेदन नहीं है उन सभी भूमि को नगर निगम द्वारा अपने स्वामित्व में लेकर उसे सरकारी कार्य में प्रयोग में लाया जाना सुनिश्चित किया गया है जिसके तहत यह कार्रवाई शुरू की गई है।