ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

सरकारी कर्मचारियों को भत्ता समेत 15 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, धामी कैबिनेट की बैठक में लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय

देहरादून। राज्य कैबिनेट की अहम बैठक

सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में

औद्योगिक विकास, महिला सशक्तीकरण,

वन, लोक निर्माण विभाग, पर्यटन और

शहरी विकास से संबंधित फैसले लिए

गए। कैबिनेट बैठक में वर्षा जल संरक्षण

के लिए हजारों डैम, एक अक्टूबर, 2005

तक भर्ती परीक्षा में सम्मिलित हुए

कार्मिकों को भी पुरानी पेंशन का विकल्प

सहित कई अहम विधेयक पर मुहर लगी।

वर्षा जल संरक्षण के लिए बनेंगे हजारों चैक डैम

गुप्तकाशी और कैम्पटी को नगर पंचायत व मुनिकीरेती को नगरपालिका परिषद बनाया

एक अक्टूबर, 2005 तक भर्ती परीक्षा में सम्मिलित हुए कार्मिकों को भी पुरानी पेंशन का विकल्प मिलेगा।

गदेरों पर चेकडैम बनाने के लिए मास्टर प्लान बनेगा

पर्वतीय क्षेत्रों में बरसाती पानी को रोकने के लिए बनेंगे चेकडैम

15 साल पुराने वाहन स्क्रैप कराने पर मिलेगी सब्सिडी

कमर्शियल पर 15, प्राइवेट वाहन पर मिलेगी 250% टैक्स छूट

वन पंचायतों में जड़ी बूटी उत्पादन को मंजूरी

10 साल के भीतर पांच हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल में होगा उत्पादन

2005 से पहले विज्ञप्ति वाले कर्मियों को मिल सकेगी पुरानी पेंशन

35 हजार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को मिलेगा 2400 सलाना मिलेगा वर्दी भत्ता

घर पर सोलर हीटर लगाने पर भी मिलेगी सब्सिडी

मुनिकीरेती को पालिका, कैंपटी फाल व गुप्तकाशी को नगर पंचायत बनाया

पुराने उद्योगों के विस्तार पर भी मिलेगी सब्सिडी 

आठवीं के बाद आईटीआई करने पर हाई स्कूल का सर्टिफिकेट मिलेगा केवल हिंदी का देना होगा पेपर

T

यह भी पढ़ें :  एडीबी के कार्यों में मिल रही थी शिकायतें,सीडीओ ने एटीपी और सीवर लाइन का किया निरीक्षण
error: Content is protected !!