14 सूत्रीय मांगों को लेकर तल्ला जोहार के ग्रामीण आमरण अनशन में
25 नवम्बर से आमरण अनशन में प्रहलाद राम व कुंवर राम बैठे
मुनस्यारी। 14 सूत्रीय मांगों को लेकर तल्ला जोहार के ग्रामीणों को समर्थन देने दूर दराज के गावों से आ रहे धरना स्थल। लोगो के लिए तेजम के युवाओ द्वारा भोजन की ब्यवस्था की जा रही है।
तल्ला जोहार के ग्रामीणों की मुख्य मांगें:
1-होकरा मन्दिर जाने वाली रोड को चौड़ा किया जाय
2-तहसील तेजम में समस्त सृजित पदों को भरा जाए।
3-पालिटैक्निक बांसबगड में सभी ट्रेडों को संचालित किया जाय।
4-पोस्ट औफिस तेजम में आधार सेवा केन्द्र खोला जाय।
5- तल्लाजोहार के इंटर कालेजों में मानकानुसार अध्यापकों की नियुक्ति की जाय।
6- तेजम तहसील के अन्तर्गत दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त मोटर मार्गों का पुनर्निर्माण कराया जाय।
7- तेजम प्रा0स्वा0 केन्द्र में रिक्त पदों को भरा जाए तथा जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाय, आदि मांगें शामिल हैं।