ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

 नैनीताल पुलिस की UPWWA टीम ने राज्य स्तरीय दोनों प्रतियोगिता में की “ट्राफी” अपने नाम

     देहरादून में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय दीपावली मेले में UPWWA (उत्तराखंड पुलिस वाइब्स वेलफेयर एसोसिएशन) नैनीताल टीम द्वारा लगायी गयी हस्तनिर्मित उत्पादों एवम नैनीताल जनपद के लोकल उत्पादों के स्टॉल

  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा  के मार्गदर्शन में नैनीताल टीम द्वारा स्टॉल प्रतियोगिता में III एवम सांस्कृतिक प्रतियोगिता में III स्थान प्राप्त कर जनपद पुलिस का नाम रोशन किया है।

       उक्त मेले में प्रतिभाग कर जनपद नैनीताल की उपवा टीम द्वारा श्रीमती विभा दीक्षित नोडल अधिकारी UPWWA के नेतृत्व में पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा बनाये गए हस्तनिर्मित उत्पादों जैसे- जूट के विभिन्न प्रकार के बैग, ऐपण से बनी विभिन्न प्रकार की सामग्री जैसे पूजा थाली, फ्रेम, पूजा की चौकियाँ, करवाचौथ की पूजा थालियां, दीपावली कैंडल्स, प्लांट्स आदि से सम्बन्धित स्टॉल लगाई गयी है।  जिन्हें लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया।

       इसके अतिरिक्त नैनीताल जनपद के पुलिस कर्मियों एवं पुलिस परिवार के बच्चों द्वारा बेहतरीन सांस्कृतिक प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया।

        उक्त कार्यक्रम टीम के प्रभारी/प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन नैनीताल श्री भगवत सिंह राणा, अपर उ0नि0 अंजुला जॉन, म0का0 पूनम राणा, का0 चंदन मर्तोलिया टीम, पुलिस परिवार से श्रीमती अर्चना अधिकारी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

यह भी पढ़ें :  इस जिले में 3 दिनों के लिए सरकारी-प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी
error: Content is protected !!