ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

कोटद्वार-नजीबाबाद ब्रांच लाइन पर कोटद्वार से आनंद विहार टर्मिनल जा रही एक्सप्रेस ट्रेन से हाथी टकरा गया। ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई, लेकिन हाथी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद आधा घंटे ट्रेन खड़ी रही। रेलपथ की टीम के निरीक्षण के बाद उसे रवाना किया गया। उधर, पोस्टमार्टम के बाद हाथी के शव को मोहनवाली वन क्षेत्र में दफन कर दिया गया।

हादसे के बाद आधा घंटे ट्रेन खड़ी रही। रेलपथ की टीम के निरीक्षण के बाद उसे रवाना किया गया। उधर, पोस्टमार्टम के बाद हाथी के शव को मोहनवाली वन क्षेत्र में दफन कर दिया गया।

नजीबाबाद-कोटद्वार ब्रांच लाइन पर कोटद्वार से दिल्ली जा रही आनंद विहार टर्मिनल ट्रेन से बुधवार रात करीब दस बजे गांव चंदनपुर के निकट हाथी टकरा गया। टक्कर लगते हुए हाथी की मौत हो गई।

वहीं झटका लगने से ट्रेन में बैठे यात्री सहम गए। घटना के बाद करीब आधा घंटे तक ट्रेन खड़ी रही। सूचना पर रेलपथ और आरपीएफ ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।

बिजनौर वन प्रभाग नजीबाबाद की डीएफओ वंदना फोगाट, कौड़िया के रेंजर सचिन शर्मा, डिप्टी रेंजर महिपाल सिंह और वन विभाग का स्टाफ मौके पर पहुंचा। नर हाथी की उम्र 15 से 20 वर्ष बताई गई। मथुरापुर मोर के ग्राम प्रधान खुर्शीद अहमद सहित अनेक ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। हाथी का एक दांत पहले से टूटा हुआ था।

वनकर्मी हाथी के शव को ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से कौड़िया वन रेंज के मोहनवाली क्षेत्र ले गए। यहां पशु चिकित्सकों की तीन सदस्यीय टीम ने पोस्टमार्टम किया। वन विभाग ने हाथी के दांत अपने कब्जे में ले लिए। पोस्टमार्टम के बाद शव को मोहनवाली वन क्षेत्र में दफन कर दिया गया।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : श्रीराम सेवा दल के नेतृत्व में हिंदू संगठनों की बैठक आयोजित
error: Content is protected !!