ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

तेज रफ्तार कार ने मैजिक वाहन के पास खड़े सात वर्षीय बालक को कुचला

इकलौते बेटे की मौत की सूचना पर परिजनों में  मचा कोहराम 

चंपावत/टनकपुर।  हाईवे पर बिचई के पास शनिवार को तेज रफ्तार कार ने मैजिक वाहन के पास खड़े सात वर्षीय बालक को कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि बालक काफी दूर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया।

उसे तत्काल उप जिला अस्पताल से हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया जहां बालक ने दम तोड़ दिया।

हादसे के बाद कार चालक बच्चे को अस्पताल ले जाने के बजाय वहां से भाग गया। पुलिस ने उसे बनबसा में पकड़ लिया। कोतवाली पुलिस ने कार चालक प्रकाश मंडल निवासी बन्नाखेड़ा बाजपुर जिला ऊधमसिंह नगर को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बालक परिवार का इकलौता चिराग था।

पुलिस के अनुसार बिचई निवासी भूपेंद्र पेला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि शनिवार को उसकी नानकमत्ता के सड़ासड़िया निवासी उनकी बहन बसंती देवी अपने पुत्र सात वर्षीय अभय के साथ उसके घर मायके आ रही थी।

इस बीच, हाईवे पर दोपहर करीब 1:40 बजे जब वह मैजिक वाहन से उतर रही थी और मैजिक के पीछे अभय खड़ा था तभी टनकपुर से तेजी से बनबसा की ओर जा रही फोर्ड एडवेंचर कार के चालक ने एक अन्य वाहन को ओवरटेक करते हुए गलत साइड में आकर अभय को टक्कर मार दी। हादसे में अभय को गंभीर चोटें आईं। परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां से उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।

प्रभारी कोतवाल सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि घायल अभय ने हल्द्वानी में दम तोड़ दिया है। वहीं, पुलिस ने चालक को बनबसा में पकड़ कर कार को कोतवाली में खड़ा करा दिया है। इकलौते बेटे की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ धारा 125(बी), 281 बीएनएस के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

 हादसे में काल के गाल में समाया अभय मां के साथ ननिहाल जा रहा था। मामा भूपेंद्र ने बताया कि उसकी बहन बसंती देवी सड़ासड़िया नानकमत्ता में रहती है। उनके बहनोई गोविंद सिंह अधिकारी दिल्ली के एक होटल में काम करते हैं। उनकी बहन मैजिक से उतरकर चालक को किराया दे रही थी तभी मैजिक के पीछे खड़े अभय को कार ने कुचल दिया।

अभय परिवार का इकलौता चिराग था। वह कक्षा तीन में पढ़ता था। शोकाकुल परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे।

सीओ शिवराज सिंह राणा ने बताया कि कार रुद्रपुर के किसी ट्रांसपोर्टर की बताई जा रही है। आरोपी चालक ट्रांसपोर्टर की कार चलाता था। वह टक्कर मारने के बाद फरार हो गया था।

टनकपुर पुलिस की सूचना पर बनबसा में उसे पकड़ लिया गया। बताया कि कार सवार लोग टनकपुर आरटीओ ऑफिस से वापस जा रहे थे।

एसपी अजय गणपति ने बताया कि टनकरपुर में सात वर्षीय अभय को टक्कर मार कर भागने वाले कार चालक प्रकाश मंडल निवासी बन्नाखेड़ा बाजपुर जिला ऊधमसिंह नगर को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया कि कार सवार दो अन्य लोगों को छोड़ दिया है। एसपी का कहना है कि आरोपी चालक के खिलाफ बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें :  पीलीभीत में एक साथ 3 खालिस्तानी आतंकी ढेर, पंजाब में हमला कर भाग आए थे यूपी; पुलिस ने कर दिया एनकाउंटर
error: Content is protected !!