ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। रामपुर रोड अनियंत्रित कार के पेड़ से टकरा जाने पर कार के परखच्चे उड़ गए, हादसे में एक महिला एवं उसके बेटे की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया, घटना बेल बाबा मंदिर के पास की बताई जा रही है।

उक्त घटना में मुरादाबाद से आ रही महिला शबाना परवीन उम्र 45 वर्ष और उनके पुत्र मोहम्मद योजान निवासी लाइन नंबर 14 बनभूलपुरा हल्द्वानी के निवासी हैं।
रविवार देर रात ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी क्षेत्र के हल्द्वानी रुद्रपुर मार्ग बेलबाबा मंदिर के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जिसमें मां बेटे की मौत हुई है जबकि एक गंभीर रूप से घायल।

यह भी पढ़ें :  आज का राशिफल : 22 दिसंबर 2024

घटना स्थल के समीप के लोगों ने बताया कि यह हादसा रात 2 बजे से 3 बजे के बीच हुआ है, हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे पूरी तरह से उड़ गए और उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई।

इधर ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी प्रभारी जयदीप नेगी ने बताया कि हादसे मैं एक महिला और उसके बेटे की मौत हुई है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। पता चला है कि नया बाजार में हुए भीषण अग्निकांड में इनकी दुकान भी जली है, जल्दबाजी में मुरादाबाद से आने के दौरान उक्त दर्दनाक दुर्घटना घटित हो गई।

उक्त घटना में मुरादाबाद से आ रही महिला शबाना परवीन उम्र 45 वर्ष और उनके पुत्र मोहम्मद योजान निवासी लाइन नंबर 14 बनभूलपुरा हल्द्वानी के निवासी हैं।

सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस तीनों को अस्पताल ले गए जहां दो लोगों को डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दी. घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है दर्दनाक हादसे से हर कोई स्तब्ध है इधर पुलिस ने जानकारी देते बताया कि हादसे में घायल ड्राइवर का उपचार चल रहा है।

error: Content is protected !!