ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल। हल्द्वानी से नैनीताल जा रही उत्तराखण्ड परिवहन निगम भवाली डिपो की बस ( रोडवेज ) संख्या यू के 07 टी ए 3250 हनुमान मंदिर और बल्दियाखान के मध्य डाडर गाँव के पास प्रातः साढ़े आठ बजे असंतुलित होकर पैराफीड तोड़ते हुए खाई की तरफ लटक गई।

बस के टकराते ही यात्री चीखने पुकारने लगे यात्रियों को आपात कालीन द्वार से सुरक्षित बाहर निकाला गया बस मे तीस यात्री सवार थे।

मंगलवार के दिन बड़ी अनहोनी घटना होने से बच गई लोगो का कहना था हनुमान जी कृपा से बच गए क्यू की पास मे हनुमान मंदिर है, पूर्व मे इस क्षेत्र कई मोटर दुर्घटना हो चुकी है।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : निकाय चुनाव में भाजपा के दावेदारों की फौज,भाजपा, कांग्रेस समेत सभी सियासी दलों ने शुरू की तैयारियां
error: Content is protected !!