प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को लेकर मेयर और पालिका अध्यक्ष पदों के आरक्षण की अनन्तिम अधिसूचना जारी होते ही भीमताल नगर पालिका के समीकरण पूरी तरह बदले
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
भीमताल। प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को लेकर मेयर और पालिका अध्यक्ष पदों के आरक्षण की अनन्तिम अधिसूचना जारी होते ही भीमताल नगर पालिका के समीकरण पूरी तरह बदल गये है ।
अपेक्षा के विपरीत ओबीसी महिला सीट आने के बाद कई प्रत्याशियों को तैयारियां धरी की धरी रह गयी है ।
Vo1 भीमताल नगर को हल ही में नगर पंचायत से पालिका का दर्जा मिला था जिसे देखते हुए लोग अनुमान लगा रहे थे कि भीमताल सीट सामान्य आएगी। जिसको लेकर कई प्रत्याशियों ने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी थी, लेकिन ओबीसी महिला सीट आने के बाद भाजपा और कांग्रेस में प्रत्याशी को लेकर जद्दोजहद शुरू हो गयी है क्योंकि किसी भी ओबीसी महिला ने पूर्व में कोई भी दावेदारी प्रस्तुत नही करी है ।
जिस कारण दोनों पार्टियों एक नए चेहरे पर चुनाव लड़ाने का दबाव बनने लगा है । हालांकि दोनों पार्टिया एक नए चेहरे की तलाश शुरू कर दी है और उनका कहना है की हम जल्द अपने प्रत्याशी की घोषणा कर देंगे ।
Vo2 भीमताल नगर पालिका में 9 वार्ड है जिसमे 10013 वोटर है जो चेयरमैन के भाग्य का फैसला करेंगे ।जिसको देखते हुए प्रशासन ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है और चुनाव आयोग के निर्देशानुसार वार्डो में कैम्प के माध्यम से वोटर लिस्ट की त्रुटियो को दूर किया जा रहा है । जिसे भीमताल नगर में वोटरों की संख्या और बड़ने का अनुमान लगाया जा रहा है ।