ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल में क्रिसमस और न्यू ईयर के जश्न के लिए बेताब होटल एसोसिएशन और पुलिस प्रशासन जुटा तैयारियों में

रिपोर्टर – गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। क्रिसमस और न्यू ईयर के जश्न के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस दौरान प्राकृतिक सौंदर्य के बीच जश्न मनाने पहुंचे लोगों को शहर जगमगाता दिखेगा और यहां जगह जगह ठंड से बचने के लिए होटल एसोसिएशन की तरफ से गैस हीटर भी लगाए जा रहे हैं। न्यू ईयर पर दो पहिया के लिए बैन हुआ नैनीताल।
ऊत्तराखण्ड के पहाड़ पिछले कुछ समय में क्रिसमस और न्यू ईयर ईव मनाने के लिए एक पसंदीदा पर्यटक डेस्टिनेशन की तरह उभरकर आए हैं। यहां इस दौरान लाखों की संख्या में देश विदेश से पर्यटक अपने परिवारों के साथ पहुंचते हैं। इन पर्यटक स्थलों में एक मुख्य स्थल नैनीताल है।

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड में आज सुबह आया भूकंप, 15 सेकेंड कांपी धरती

जहां पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पहले से तैयारी की जाती है। नैनीताल होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन(एन.एच.आर.ए.)के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने बताया कि माल रोड को हर वर्ष की भांति बिजली की माला से सजाया जाएगा।

जबकि ठंडी सड़क को भी पहली बार बिजली की मालाओं से सजाने की तैयारी है। उन्होंने बताया कि तापमान में कमी और अत्यधिक ठंड को देखते हुए होटल एसोसिएशन की तरफ से पर्यटकों के लिए जगह-जगह गैस हीटर लगाए जा रहे हैं।

इससे ठंड से ठिठुरते सैलानियों को थोड़ी राहत मिलेगी। बताया गया कि प्रशासन ने उन्हीं चौपहिया वाहनों को प्रवेश दिया है जिनकी बुकिंग पहले से की जा चुकी है।

वहीं एएसपी नैनीताल जगदीश चंद ने बताया कि क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए सुरक्षा के पुख्ता इन्तिजाम किये गए है साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल नगर में जगह जगह लगाए गए है।

बताया कि ट्रैफिक प्लान, डाईवर्सन और पार्किंग की जानकारी सोशल मीडिया में जारी की गई ताकि नैनीताल आने वाले पर्यटकों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।

उन्हीने बताया कि नगर की सभी पार्किंग फुल होने के बाद वाहनों को नैनीताल के बाहर रोका जाएगा और शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल भेजा जाएगा। 31 दिसंबर और 1 जनवरी के दिन नगर में अत्यधिक भीड़ होने पर दोपहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गए है।

error: Content is protected !!