ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल के भीमताल में पार्किंग का निर्माण नहीं किये जाने को लेकर व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन और प्राधिकरण के खिलाफ नारेबाजी की

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

 भीमताल। पार्किंग का निर्माण नहीं किए जाने से नाराज व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने आज जिला प्रशासन और प्राधिकरण के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सीडीओ कार्यालय तक जलूस निकाला। साथ ही सीडीओ कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।

व्यापारियों ने जिला प्रशासन होश में आओ होश में आओ और भीमताल में पार्किंग बनाओं के नारे के साथ नारेबाजी की।

लोगो ने कहा कि सीएम घोषणा के बाद भी प्रशासन और प्राधिकरण की ओर से पार्किंग का निर्माण नहीं किया जाना अधिकारियों की लापरवाही को दिखाता है।

उन्होंने कहा कि अधिकारियों को भीमताल की परवाह नहीं है। इसके चलते पार्किंग नहीं बन पा रही है। व्यापारियों ने कहा कि कुमाऊं कमिश्नर और डीएम के स्तर से भी पार्किंग की समस्या को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है।

इसके चलते भीमताल में आए दिन जाम की समस्या से सैलानियों और स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही पर्यटन कारोबारियों और व्यापारियों की आजीविका पर असर पड़ रहा है।

व्यापारियों ने कहा कि पार्किंग निर्माण की समस्या हल नहीं की गई तो तीन जनवरी को भीमताल बाजार बंद रखा जाएगा। साथ ही लोगों के घर-घर जाकर नगर पालिका के चुनाव का बहिष्कार करने के लिए अपील की जाएगी।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियो ने निर्धन महिला को चेक किए वितरित
error: Content is protected !!