ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

भीमताल । कुमाऊं की लाइफलाइन काठगोदाम-रानीबाग-भीमताल मार्ग अब मोतियापाथर तक टूलेन बनने जा रहा है। मार्ग के मानसखंड में शामिल होने के साथ टूलेन बनने से जाम की समस्या भी खत्म हो जाएगी।

सड़क के टूलेन निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से डीपीआर तैयार करने के लिए निविदा आमंत्रित कर दी गई है।

मानसखंड परियोजना में शामिल होने से राज्य योजना के तहत भीमताल विधानसभा क्षेत्र में काठगोदाम-रानीबाग-भीमताल-खुटानी- धारी-धानाचूली-देवीधुरा-लोहाघाट-मोतियापाथर-पंचेश्वर धाम के लिए 60.80 किमी तक टूलेन सड़क का निर्माण होगा।

लोनिवि की ओर टूलेन सड़क की डीपीआर तैयार करने को निविदा आमंत्रित की गई है। इसी क्रम में टूलेन निर्माण के लिए सर्वे का कार्य, भौगोलिक सर्वे, मिट्टी की जांच, फिजिबिलिटी स्टडी, सामाजिक असर, यातायात सर्वे के साथ भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया की जाएगी।

मानसखंड परियोजना के तहत काठगोदाम-रानीबाग-भीमताल से मोतियापाथर तक सड़क टूलेन बनाई जाएगी। इसके लिए विभाग ने टूलेन निर्माण की डीपीआर तैयार करने के लिए निविदा आमंत्रित की है। जल्द ही सर्वे कार्य शुरू किया जाएगा।

काठगोदाम से मोतियापाथर तक सड़क के टूलेन बनने से सड़क चौड़ीकरण के साथ जाम की समस्या से निजात मिलेगी। साथ ही मुख्यमंत्री से भीमताल विधानसभा क्षेत्र की सड़कों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति कराने को वार्ता की है।

यह भी पढ़ें :  आज का राशिफल : 21 नवंबर 2024

You missed

error: Content is protected !!