ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। राष्ट्रीय खेलों की तैयारी और तेज हो गई हैं शहर के साफ सफाई अभियान के साथ ही सड़कों के निर्माण के कार्य भी शुरू हो गए हैं। शुक्रवार को नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में मंगल पड़ाव से नरीमन चौराहे तक विशेष सफाई अभियान चलाया गया।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : एमबी इंटर कॉलेज मैदान में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आयोजित सरस मेला का कमिश्नर दीपक रावत ने किया निरीक्षण

इसके अलावा दुकानों के बाहर अतिक्रमण करने वाले और कूड़ा फैलाने वाले लोगों को चेतावनी दी गई, साथ ही कई दुकानों के चालान भी किए गए।

नगर आयुक्त ने बताया कि शहर को साफ सुथरा रखना हर नागरिक की जिम्मेदारी है और नगर आयुक्त ने कहा की शुरुआत में सभी लोगों को शहर को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है, लेकिन उसके बावजूद भी व्यवस्थाएं नहीं सुधरी तो अतिक्रमण के खिलाफ सामान जप्त करने की कार्रवाई और कूड़ा फैलाने के खिलाफ चालान के कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!