सोमेश्वर। सनातनी सेवा समिति के तत्वावधान में पाँचवाँ श्रीमद भागवत पुराण समापन हरज्यू मंदिर कफाड़ी में संपन्न हुआ इस उपलक्ष्य में महंत श्री 108 नरेंद्र गिरी महाराज जी, वेद व्यास श्री हरिहरानंद जी, दीवान सिंह नेगी, रोहित गिरी, अर्जुन सिंह वाल्दिया, महिला मंगल दल कफाड़ी आदि लोग मौजूद रहे एवं भंडारे में करीब 1200 लोगों ने पहुँचकर भागवत पुराण का प्रसाद लेकर पुण्य प्राप्त किया।
सनातनी सेवा समिति के अध्यक्ष ने बताया की छोटे बड़े सभी मंदिरों में जाग्रति करने के लिए 108 भागवत पुराण और सुंदरकांड, पुश्पान्जली और अन्य सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए हमें पिनाकेश्वर महादेव मंदिर के मठाधीश महंत श्री 108 नरेन्द्र गिरी महाराज जी के सानिध्य में सम्पूर्ण भारतवर्ष में किया जायेगा