नैनीताल में ठंडी सड़क स्थित श्री पाषाण देवी मंदिर का तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव संपन्न हुआ
बाबा नीम करोली महाराज की मूर्ति की गई स्थापना
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। ठंडी सडक़ स्थित श्री मां पाषाण देवी मंदिर का तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव समारोह विविध धार्मिक अनुष्ठानों के साथ संपन्न हो गया।
इस दौरान जहां प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार मंदिर परिसर में नीब करौरी बाबा की प्रतिमा की स्थापना की गयी।
तीन दिनों तक चले हवन पूजन सहित अन्य अनुष्ठानों के समापन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
खास बात यह रही कि अबकी बार भक्तजनों को भंडारे में मालपुएं भी प्रसाद के रुप में दिए गए।
मंदिर के मुख्य पुजारी जगदीश चंद्र भट्ट ने बताया श्री गणेश पूजन के बाद अखंड रामायण पाठ की समापन के बाद नीम करौरी बाबा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गयी।
जिसके पश्चात कन्या पूजन किया गया। कन्या पूजन के तुरंत बाद श्री मां का समिष्ठ भंडारे का आयोजन किया गया।
पाषाण देवी के चरणों में इस बार बाबा नीम करोली महाराज की मूर्ति स्थापित की यह मूर्ति राजस्थान वेद नाथ पंथर बन के आई हैँ।
बाबा नीम करोली महाराज की मूर्ति का आकार 250 फुट हैँ।