नैनीताल आने वाले पर्यटक 31 जनवरी तक रोपवे की सैर का लुफ्त नही उठा पाएंगे। कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा रोपवे में विद्युत पैनल आदि बदलने का कार्य के चलते आज से अगले 4 दिनों तक रोपवे ( केबल कार ) का संचालन पूर्ण रूप से बंद कर दिया है।
Video Player
00:00
00:00
रोपवे टेक्नीशियन हरीश चंद्र पांडे ने बताया कि पर्यटकों व स्थानीय लोगों के लिए आज से विधुत पैनल बदलने के कार्य के चलते 31 जनवरी तक रोपवे ( केबिल कार ) का संचालन पूर्ण रूप से बंद रहेगा।
उन्होंने बताया कि नैनीताल में रोपवे स्थापना के बाद पहली बार विद्युत पैनल बदलने का कार्य किया जा रहा ताकि खामियों को दूर जा सके।
![](https://nainitalnews24.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250111-WA01161.jpg)