ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल। सीओ भवाली/साईबर ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आयोजित कार्यशाला में बैंक कर्मियों को साइबर क्राइम के बारे में किया जागरूक

आधुनिकीकरण के इस दौर में साइबर ठग भी सक्रिय हो गए है। जिससे विभिन्न माध्यमों से साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे है, जिससे निपटने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है, तथा विभिन्न माध्यमों से आमजन को जागरूक कर रही है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वाधान में आयोजित कार्यशाला में  सुमित पांडे क्षेत्राधिकारी भवाली/ साइबर द्वारा बैंक कर्मियों को साइबर क्राइम से संबंधित जानकारी दी गई।
इस दौरान उन्होंने बताया कि वर्तमान समय मे साइबर ठग बहुत सक्रिय हो गए है, जो डिजिटल अरेस्टिंग, ऑनलाइन ठगी के साथ ही ठगी के नए नए हथकंडे अपना कर भोली भाली जनता को अपना शिकार बना रहे है।

उन्होंने बताया कि साइबर ठगों से बचने का एक ही उपाय है, सावधानी बरतें तथा अपनी गोपनीय जानकारी, बैंक खाता, पासबुक, एटीम, सीवीवी,क्रेडिट कार्ड आदि को किसी के साथ सांझा न करे।
ऑनलाइन ठगी से बैंक कर्मियों को विशेष सावधानी बरतने की अपील की गई।

यह भी पढ़ें :  आज का राशिफल : 13 फरवरी 2025
error: Content is protected !!