उत्तराखंड उच्च न्यायालय में 9 वे न्यायाधीश के रूप में आलोक मेहरा नियुक्त
मुख्य न्यायाधीश ने नवनियुक्त न्यायाधीश आलोक मेहरा को गोपनीयता की शपथ दिलाई।
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश नरेंद्र जी ने उत्तराखंड उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायधीश की कोर्ट में हाईकोर्ट के नवनियुक्त न्यायधीश आलोक मेहरा को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण समारोह में उच्च न्यायालय के समस्त न्यायमूर्ति व रजिस्ट्रार जनरल सहित बार एसोसिएशन के पदाधिकारी व उच्च न्यायालय के सभी अधिवक्ता मौजूद रहे।
जस्टिस आलोक मेहरा उत्तराखंड हाईकोर्ट की स्थापना के समय से ही हाईकोर्ट में वकालत कर रहे हैं।
फरवरी 1972 में नैनीताल में जन्मे न्यायमूर्ति आलोक मेहरा के पिता स्व . गोपाल सिंह मेहरा जाने माने अधिवक्ता रहे।
न्यायमूर्ति आलोक मेहरा की हाईस्कूल तक की शिक्षा नैनीताल के सेंट जोजफ कॉलेज से व इंटरमीडिएट की पढ़ाई राजकीय इंटर कॉलेज नैनीताल से हुई।
जबकि स्नातक व स्नातकोत्तर उन्होंने एम बी पी जी कॉलेज हल्द्वानी से किया। लॉ की डिग्री उन्होंने 1998 में केम्पस लॉ सेंटर दिल्ली विश्व विद्यालय से किया।
उत्तराखंड हाईकोर्ट का जज नियुक्त किये जाने पर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।