रानीखेत की समस्याओं को लेकर केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट से मिला शिष्टमंडल
रानीखेत। नगर की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए एक शिष्टमंडल ने केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट व पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी से प्रेमा जगती विद्यालय के वार्षिकोत्सव में आगमन पर ज्ञापन दिय। शिष्टमंडल ने ज्ञापन देकर रानीखेत की मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया।
शिष्टमंडल ने कहा कि भारत सरकार द्वारा अटल आवास के तहत भूमिहीन गरीब नागरिकों को निशुल्क भूमि व भवन आवंटित किए जा रहे हैं लेकिन छावनी क्षेत्र में इस योजना का लाभ गरीब लोगों को नहीं मिल पा रहा है।
जिससे गरीब व भूमिहीन परिवार टूटे-फूटे भवनों में जीवन जीने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि भूमिहीन व गरीब लोगों को छावनी क्षेत्र में भी इन योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने गरीब बेसहारा लोगों के लिए रेनबसेरे का निर्माण करवाने की मांग की।
शिष्टमंडल ने कहा कि 44 वर्षों में लोअर सड़क का निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं हो पाया है, जिससे इसका लाभ जनता को नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने इस सड़क को किलकोट में 800 मीटर रक्षा भूमि में सड़क निर्माण की अनुमति प्रदान कर डिग्री कॉलेज के पास जोड़ने की मांग की। शिष्टमंडल ने छावनी के सिविल एरिया को रानीखेत चिलियानौला नगर पालिका में जोड़ने हेतु शीघ्र कार्रवाई करने को कहा।
शिष्टमंडल ने रानीखेत के एनसीसी मैदान में स्टेडियम निर्माण करवाने की मांग की। इसके लिए एनसीसी मैदान की भूमि न्यूनतम रेट पर राज्य सरकार को लीज पर हस्तांतरित करवाने को कहा या छावनी परिषद स्वयं इस स्टेडियम का निर्माण करवाएं।
शिष्ट मंडल ने कहा कि लंबे समय से छावनी क्षेत्र में लीज नवीनीकरण, दाखिल खारिज व भवन निर्माण के नक्शे वह जीर्ण शीर्ण भवनों का निर्माण नहीं हो पा रहा है। जिससे लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने उक्त गंभीर समस्याओं के समाधान करने की मांग की जिस पर राज्य मंत्री अजय भट्ट ने शिष्टमंडल को प्राथमिकताओं के आधार पर समस्याओं के समाधान करने की बात कही।
ज्ञापन देने वालों में नामित सदस्य मोहन नेगी, पूर्व जिला अध्यक्ष दीप भगत, चंद्रशेखर, कृष्णानंद आदि सम्मिलित थे।