कोतवाली मल्लीताल निवासी बहन ने युवक और युवती की गुमशुदगी की दर्ज कराई रिपोर्ट
रिपोर्टर गुड़डू सिंह ठठोला
नैनीताल। बीते 2 फरवरी से लापता युवक की खोजबीन को लेकर उसकी बहन ने मल्लीताल कोतवाली में भाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है साथ ही उसे जल्द से जल्द ढूंढने की गुहार लगाई।
जानकारी के अनुसार मल्लीताल पॉलिटेक्निक पिटरीया निवासी एक युवक और युवती दोनों बीते 24 फरवरी से लापता अपने भाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
युवती के अनुसार युवक बीते 24 फरवरी को घर से आधार कार्ड ठीक कराने को लेकर निकला था लेकिन अभी तक वापस नहीं आया।
उसकी खोजबीन उन्होंने सभी रिश्तेदारों और उसके दोस्तों में कर ली लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चल पाया।
इसके बाद उसने गुरुवार को नैनीताल कोतवाली में आकर अपने भाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है साथ ही जल्द से जल्द उसे ढूंढने की गुहार लगाई है।