ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

26.84 ग्राम स्मैक के साथ दो युवक गिरफ्तार, मैदान से स्मैक लेकर पिथौरागढ़ पहुंचे थे आरोपी

पिथौरागढ़। पुलिस ने फिर से 26.84 ग्राम स्मैक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों बुलेट से मैदान से स्मैक लेकर पिथौरागढ़ पहुंचे थे।

पुलिस के अनुसार नगर के प्रवेश द्वार ऐंचोली में चेकिंग चल रही थी। इस दौरान घाट से आ रही तेज रफ्तार बुलेट को रोका गया तो चालक मोड़कर भागने लगा। पुलिस टीम ने पीछा कर बुलेट को रोका और उस पर सवार भाटकोट निवासी आजम कुरैशी (22) और लिंठ्यूड़ा निवासी योगेश सिंह लुंठी (26) की तलाशी ली।

आजम कुरैशी के पास 14.30 और योगेश सिंह के पास 12.54 ग्राम स्मैक बरामद हुई। टीम ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

एसपी रेखा यादव ने बताया कि स्मैक की कीमत 8,05,200 रुपये आंकी गई है। बताया कि दोनों आरोपियों ने मैदान से बुलेट में स्मैक पिथौरागढ़ पहुंचाई।

बुलेट मोटरसाइकिल को भी सीज किया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी लंबे समय से नशे के सामान की तस्करी में लिप्त थे। दोनों के खिलाफ पूर्व में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। कहा कि आरोपी स्मैक कहां से ला रहे थे इसकी जानकारी भी जुटाई जा रही है।

यह भी पढ़ें :  दुखद: नहाते समय नदी में डूबने से किशोर की मौत, परिवार में कोहराम
error: Content is protected !!