पुलिस विभाग में इस घटना को लेकर मचा हड़कंप
देहरादून। उत्तराखंड पुलिस के सिपाही पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगा है। पीड़िता और कोई नहीं, बल्कि महिला दारोगा है।
पीड़िता की शिकायत पर देहरादून की पटेल नगर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने आरोपी सिपाही को बयान दर्ज कराने के लिए कोतवाली बुलाया है।
वहीं अब पीड़िता महिला दारोगा के मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज कराने की कार्यवाई भी जल्द अमल में लाने की तैयारी की जा रही है। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिला दारोगा का कुछ समय पहले पर्वतीय जिले में ट्रांसफर हुआ था। कुछ समय ड्यूटी करने के बाद महिला ने निजी परेशानी बताते हुए अपना ट्रांसफ़र मैदानी जिले में करवाने का आग्रह किया था, जिसके बाद पुलिस विभाग ने उसे देहरादून के एक शाखा में अटैच कर दिया था।
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी और उसकी एक साथ ड्यूटी थी। बताया कि एक दिन वो जब अपनी ड्यूटी पर थोड़ी देरी से पहुंची तो अधिकारी ने उससे स्पष्टीकरण मांगा था।
इसीलिए महिला दारोगा ने उस दिन शहर के किसी होटल में रुकने का मन बनाया, ताकि वो अगले दिन समय से अपने आफिस पहुंचे सके। महिला दारोगा का कहना है कि उसका घर ड्यूटी स्थल से काफी दूर है, इसीलिए उसने उस समय ऐसा किया था।
पीड़िता के मुताबिक ऑफिस का सारा काम आरोपी सिपाही ही करता था। इसीलिए उसने आरोपी सिपाही को होटल में उसके लिए कमरा बुक करने को कहा। जब आरोपी सिपाही ने कहा कि उसने होटल में उसके लिए कमरा बुक करा दिया है तो ड्यूटी खत्म होने के बाद आरोपी, महिला दरोगा को लेकर होटल गया और उसे कमरे में छोड़ दिया।
आरोप है कि रुम देखने के बहाने आरोपी भी उसके कमरे में आ गया। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता के साथ बदतमीजी की। पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोपी पर रेप के दौरान उसका वीडियो भी बनाने का आरोप लगाया है। साथ ही आरोपी ने उसे धमकी भी दी थी कि यदि उसने किसी को कुछ भी बताया तो वो उसका वीडियो वायरल कर देगा।
पीड़िता का कहना है कि इस वारदात के बाद वो काफी डर गई थी और सात दिन की छुट्टी लेकर अपने घर जाना चाहती थी, लेकिन डर के कारण वो घर भी नहीं जा पाई। पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि उसे डर था कि यदि उसने किसी को कुछ कहा तो उसे ही गलत कहा जाएगा, क्योंकि होटल का कमरा उसी ने बुक कराया था।
पीड़िता का कहना है कि छुट्टी से बाद जब वह वापस अपनी ड्यूटी पर आई तो आरोपी सिपाही ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया। आरोप है कि सिपाही ने पीड़िता को ब्लैकमेल कर कई बार उसके साथ रेप भी किया। अब आखिर में पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर पुलिस में शिकायत दर्ज करा इंसाफ की गुहार लगाई है।
इधर इस मामले मे एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि पीडिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर ब्यान दर्ज करने के लिए कोर्ट में एप्लीकेशन लगाई है। साथ ही एसपी देहात विकासनगर इस पूरे मामले की तहकीकात कर रहे है।