ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

देहरादून उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने युवाओं के लिए पीसीएस अफसर बनने का एक और अवसर प्रदान किया है। शासन स्तर पर रिक्त पदों की जानकारी भेजी जा चुकी है, और आयोग जल्द ही इस पर विज्ञप्ति जारी कर सकता है।

राज्य में पीसीएस के 122 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। आयोग पहले विभिन्न रिक्तियों का अध्ययन करेगा, और उसके बाद ही विज्ञप्ति जारी करने का निर्णय लिया जाएगा। शासन स्तर पर आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है।

आयोग जून में पीसीएस के लिए प्री परीक्षा आयोजित करने की योजना बना रहा है। यदि कोई तकनीकी समस्या नहीं आती है, तो यह परीक्षा समय पर हो सकती है। आयोग ने पहले भी 2024 में पीसीएस के विभिन्न पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की थी।

इससे पहले 189 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी, और अब 122 नए पदों के लिए भी तैयारी की जा रही है। अपर सचिव कार्मिक ललित मोहन रयाल ने बताया कि अधियाचन आयोग को भेजा जा चुका है और अब विज्ञप्ति जारी करने की प्रक्रिया शुरू होगी।

इन पदों में शामिल हैं: डिप्टी कलेक्टर के तीन, डीएसपी के सात, वित्त अधिकारी के दस, उप निबंधक श्रेणी 2 के बारह, सहायक निदेशक वित्त के छह, सहायक नगर आयुक्त के सात, राज्य आयुक्त राज्य कर के तेरह, राज्य कर अधिकारी के सत्रह, समाज कल्याण अधिकारी का एक, कार्य अधिकारी जिला पंचायत के दो, सहायक निदेशक संस्कृत शिक्षा के चार, जिला परीवीक्षा अधिकारी का एक, सहायक गन्ना आयुक्त का एक, सूचना अधिकारी के तीन और संपादक का एक पद, उप शिक्षा अधिकारी के चौदह पद, सांख्यिकी अधिकारी 2 का एक पद, खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी के दो पद, सहायक निदेशक सांख्यिकी का एक पद।

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड में आंधी व बारिश का कहर! आसमानी आफत से सहमे लोग, मलबे में दबी कई गाड़ियां...
error: Content is protected !!