ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल में पर्यटकों आने से होटल व्यवसायियों और फड़ व्यवसायियों के खिले चेहरे

रिपोर्टर- गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। दीपावली अवकाश के चलते सरोवर नगरी नैनीताल में सैलानियों ने नैनीताल का रुख किया। सोमबार को पर्यटक नगरी नैनीताल की नैनी झील में सैलानियों ने नौकायान आनंद उठाया।

विदेशी पर्यटक पंत पार्क में चहल कदमी करते हुए दिखाई दिए कुछ ऐसे पर्यटक भी आए थे जो अपने चेहरे में मास्क पहनकर अपनी ओर लोगो आकर्षित कर रहे थे इसके अलावा नैना देवी मंदिर टेंपल पहुंचकर नैना देवी मां का आशीर्वाद प्राप्त किया।

इसके अलावा तिब्बती मार्केट व भौटिया मार्केट से जमकर खरीदारी की पंत पार्क चहल कदमी की नैनीताल की माल रोड में भी सैलानियों ने जमकर आनंद उठाया।

नैनीताल व आसपास के पर्यटक स्थल भीमताल, नकोचियाताल, साततालमें  सैलानि मौज मस्ती करते नजर आए।

नैना देवी मंदिर हिमालय दर्शन स्नो व्यू 12 पत्थर हनुमानगढ़ कैंची धाम मंदिर , आदि दर्शन स्थलों में पर्यटकों की भीड़ देखने को मिली।

यह भी पढ़ें :  डॉलर के मुकाबले लगातार कमजोर हो रहा रुपया, अब तक के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा
error: Content is protected !!