ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

मल्लीताल क्षेत्र में अंडा मार्केट के समीप बेकरी कंपाउंड में तीन मंजिल पर बने गोदाम में लगी भीषण आग 

रिपोर्टर- गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र में अंडा मार्केट के समीप बेकरी कंपाउंड में तीन मंजिल पर बने गोदाम में देर  भीषण आग लग गई, जिससे वहां रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।

भवन स्वामी समेत मौजूद लोगों ने 100 मीटर दूर बने फायर स्टेशन और जल संस्थान पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।

       नैनीताल के मल्लीताल स्थित बेकरी कंपाउंड में रात लगभग 12:30बजे एक तीन मंजिले भवन में आग लग गई। आबादी क्षेत्र वाले बेकरी कंपाउंड में दिवाली के रॉकिट ने रामकिशोर बेदी के तीन मंजिले मकान को आग की भेंट चढ़ा दिया।

स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना तत्काल अग्निशमन विभाग को दी, जिसके बाद 100 मीटर दूर बने अग्निशमन कार्यालय से टीम पहुंच गई। घंटों की मशक्कत के बाद टीम को पानी की लाइन में पानी नहीं मिल सका।

इस बीच आग का वेग बढ़ते चला गया। अग्निशमन की टीम ने बमुश्किल आग बुझानी शुरू की। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि पानी की लाइनों में पानी ही नहीं आया, जिससे आग बुझाने में काफी परेशानी हो गई।

मकान तक पहुंचने का रास्ता संकरा होने के कारण अलग अलग जगहों से पानी लिया गया। आग से मकान मे रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया।

दमकल की त्वरित कार्यवाही से मकान के भूतल और पड़ोस के मकानों को भी खतरा हो गया। गनीमत रही कि वहां कोई सो नहीं रह था नहीं तो जनहानि हो सकती थी।

अग्निशमन की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया

 घटनास्थल में मौजूद थे दमकल कर्मी प्रकाश कांडपाल उमेश कुमार, अमरदीप सिंह, कश्मीर सिंह, जसवीर सिंह, मोहन सिंह,, कुलदीप कुमार, दिनेश सिंह, रवि आर्य, मौ उमर, राजेंद्र सिंह,दमकल अधिकारी किशोर उपाध्याय उपस्थित थे

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : महिलाओं द्वारा पुरुष उत्पीड़न के मामले बढ़े, महिला सेल के आंकड़े जानकर होश उड़ जाएंगे
error: Content is protected !!