ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

दिल्ली- देहरादून हाईवे पर मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा

तेज रफ्तार अनियंत्रित कार खड़े ट्रक में जा घुसी,इस  दुर्घटना में 6 दोस्तों की मौत

मुजफ्फरनगर। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर छप्पर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार कार और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई।

कार सवार मृतक दोस्त थे और दिल्ली से हरिद्वार की तरफ जा रहे थे। यह हादसा मंगलवार तडक़े करीब चार बजे थाना छपार क्षेत्र में शाहपुर कट के पास हुआ है।

क्षेत्राधिकारी सदर और थाना प्रभारी छपार मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल भिजवा दिया है। सीओ विनय गौतम ने बताया कि सियाज कार अनियंत्रित होकर मुजफ्फरनगर से हरिद्वार की तरफ जा रहे ट्रक में पीछे से जा घुसी।

इस हादसे में कार सवार सभी छह युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी।

मृतकों की पहचान शिवम पुत्र योगेन्द्र त्यागी, पार्श पुत्र दीपक शर्मा, कुनाल पुत्र नवीन शर्मा, धीरज, विशाल व एक अन्य दोस्त समस्त निवासीगण शहादरा, दिल्ली के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें :  आज का राशिफल : 19 दिसंबर 2024
error: Content is protected !!