राष्ट्रीय राजमार्ग 109 में बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर ही मौत
हल्द्वानी। बरेली रोड मोटाहल्दू के पास अज्ञात वाहन ने एक बाइक ने सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में घायल युवक को एंबुलेंस की मदद से एसटीएच लाया गया, यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार 27 वर्षीय अंशु कुमार पुत्र जगदीश लाल निवासी महावीर नगर गदरपुर ऊधम सिंह नगर बीते सोमवार की देर शाम हल्द्वानी से गदरपुर की ओर बाइक से जा रहा था।
मोटाहल्दू के पास अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी।इसके बाद राहगीरों की मदद से उसे 108 एंबुलेंस से एसटीएच अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मेडिकल चौकी के दरोगा मो. आकिल सिद्दीकी ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।