ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

उद्यान विभाग घोटाले में सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है। हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने सीबीसीआईडी से जुड़े दस्तावेज तलब कर लिए हैं। सीबीआई ने इस मामले में प्राथमिक जांच दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

दीपक करगेती, गोपाल उप्रेती एवं अन्य ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की थी। उनका आरोप है विभाग में करोड़ों रुपये का घोटाला किया गया। फलदार पौधों की खरीद में गड़बड़ी हुई।

एक ही दिन में वर्कऑर्डर जारी कर उसी दिन जम्मू कश्मीर से पौधों की आमद दर्शाई गई। यही नहीं, इसका भुगतान भी कर दिया गया।

इन याचिकाओं के आधार पर हाईकोर्ट ने जांच के आदेश दिए थे। शासन के निर्देश पर सीबीसीआईडी को यह जांच सौंप दी गई।

लेकिन, याचिकाकर्ता इससे संतुष्ट नहीं हुए । वे दोबारा हाईकोर्ट गए। अक्तूबर में हाईकोर्ट ने इस जांच को सीबीआई के हवाले करने के आदेश दे दिए।

सीबीआई ने सीबीसीआईडी से जांच से जुड़े दस्तावेज हासिल कर लिए हैं। सीबीआई अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। फिलहाल इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : कुमाऊं विश्वविद्यालय में कार्यशाला आयोजित
error: Content is protected !!