ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

गूगल पे और पेटीएम भारत के बड़े पेमेंट ऐप

है। GPay और Paytm ऐप UPI लेनदेन के

लिए जाने जाते हैं। यह बिजली, मोबाइल,

डीटीएच, पानी, गैस सिलेंडर आदि के बिल

पेमेंट और रिचार्ज को भी सपोर्ट करते हैं।

लेकिन अब Google Pay और Paytm

ने यूजर्स से मोबाइल रिचार्ज पर एक छोटा

यह भी पढ़ें :  सट्टा कारोबारियों पर नैनीताल पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, 3 अभियुक्त गिरफ्तार

सा सुविधा शुल्क लेना शुरू कर दिया है।

 के लिए अब आपसे एक्स्ट्रा चार्ज लेगा

Google Pay और Paytm ने मोबाइल रिचार्ज पर अतिरिक्त सुविधा शुल्क लेना शुरू कर दिया इस बारे में कई लोगों ने X (पहले ट्विटर) पर भी जानकारी शेयर की और हमने खुद चेक किया तो ऐसा पाया है। अगर आप Google Pay या Paytm ऐप से 749 रुपये का Jio रिचार्ज करते के बाद इस पर ध्यान दिया, जहां Google Pay उनसे सुविधा शुल्क के रूप में 3 रुपये अतिरिक्त चार्ज कर रहा है

यह भी पढ़ें :  निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर जुटा प्रशासन

बता दें कि इससे पहले ये सेवा बिना किसी

अतिरिक्त शुल्क के पूरी तरह से मुफ़्त थी

और यूजर्स को केवल टेलिकॉम ऑपरेटर

द्वारा ली गई राशि का भुगतान करना

यह भी पढ़ें :  नैनीताल पुलिस ने स्कूली छात्र छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव व साइबर सुरक्षा को लेकर चलाया जागरूकता अभियान

पड़ता था। ऐसा लगता है कि Google और

Paytm अब भारत के अरबों डॉलर के

डिजिटल पेमेंट तंत्र से राजस्व उत्पन्न करने

के तरीके तलाश रहा है।

error: Content is protected !!