क्रिसमस और न्यू ईयर को लेकर शेरवानी हिलटॉप होटल में केक मिक्सिंग का आयोजन किया गया
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में क्रिसमस की तैयारी शुरू हो गई है। सभी होटल्स में क्रिसमस और न्यू ईयर को लेकर अपने अपने स्तर पर तैयारियां की जा रही है।
इसी क्रम में शहर का प्रतिष्ठ होटल शेरवानी हिलटॉप में केक मिक्सिंग शेरेमनी का आयोजन किया गया।
क्रिस्मस गीतों के साथ केक बनाने के लिए काजू, किसमिस, बादाम, पेय पदार्थ व कई अन्य खाद्य पदार्थ मिश्रित किए गए।
महाप्रबंधक सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि केक मिक्सिंग से क्रिसमस पर्व का शुभारंभ होता है। क्रिसमस केक बनाने में एक माह का समय लगता है। पर्यटन को बढ़ावा दिए जाने के लिए इस तरह के आयोजन बेहद जरूरी है।
उन्होंने बताया कि शेरवानी हिलटॉप पिछले कई वर्षों से यह आयोजन करते आ रहा है। इसके अलावा क्रिसमस पर होटल प्रबंधन की ओर से कई आकर्षक पैकेज बनाए जा रहे है। जिसमें कई तरह के मनोरंजक कार्यक्रम शामिल किए जाएंगे। जो पर्यटकों को बेहद आकर्षित करेंगे।
इस अवसर पर दिनेश पालीवाल, मनोज कांडपाल, राज कुमार, पूरन भट्ट, कालीदास, सिया व रितु समेत सैलानी मौजूद थे।