ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

भीमताल/ओखलकांडा। छीड़ाकान-रीठासाहिब मोटर मार्ग पर 17, नवंबर को सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत होने के साथ दो लोग घायल हो गए थे।

बता दें कि, यहां अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद भी प्रशासन ने इस सड़क की सुध नहीं ली।

छीड़ाकान-रीठासाहिब मोटर मार्ग पर 17 नवंबर को सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत होने के साथ दो लोग घायल हो गए थे।

हादसे में मृतक नरेश पनेरू के परिवार के पंकज भट्ट ने खनस्यूं थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ तहरीर सौंपी है। पूर्व दर्जा राज्य मंत्री व राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरु ने कहा कि छीड़ाखान-मिडार मोटर मार्ग पर अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद भी  प्रशासन, संबंधित निर्माण एजेंसी ने इस सड़क की सुध नहीं ली।

पनेरु ने कहा कि 17 नवंबर को वाहन खाई में गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई। इसके लिए सड़क बनाने वाला संबंधित विभाग, स्थानीय प्रशासन व जिम्मेदार जनप्रतिनिधि की लापरवाही सामने आई है।

मामले के दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई होनी चाहिए। कई साल से ज्ञापन देने और आवाज उठाने के बावजूद किसी ने सुध नहीं ली। कहा कि जल्द ग्रामीणों के साथ आगे की रणनीति बनाई जाएगी। इस दौरान राम सिंह चिलवाल, शोभन सिंह, डूंगर सिंह मेहरा, सुरेश सिंह मेहरा मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  अल्मोड़ा: स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण
error: Content is protected !!