आम जनमानस की सुरक्षा हेतु SSP NAINITAL ने अब नैनीताल शहर में चलाया वृहद सत्यापन अभियान
लंबे समय से किरायेदारो का सत्यापन ना कराने वाले 45 भवन स्वामियों के विरुद्ध 83 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत 4,50,000 का जुर्माना एवं 81 किरायदारो का 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत 35750 रुपए जुर्माना वसूला
नैनीताल। शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं आम-जनमानस की सुरक्षा के उद्देश्य से आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल के अधीनस्थ पुलिस अधिकारी गणों को अपने-अपने सर्किल/थाना क्षेत्र अंतर्गत में बृहद रूप से पुलिस सत्यापन अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
ऐसे भवन स्वामियों/किराएदारो के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही किए जाने के लिए भी आदेशित किया गया है जो पुलिस के बार-बार अनाउंसमेंट करने के बाद भी पुलिस सत्यापन नहीं कराया गया है।
डॉ. जगदीश चंद्र, पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात नैनीताल के कुशल नेतृत्व एवं नितिन लोहानी क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन नैनीताल के पर्यवेक्षण में पर्यटन नगरी नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र अंतर्गत चार्टन लॉज कंपाउंड, पॉपुलर कंपाउंड, रुकुट कंपाउंड एवं अवागढ़ कंपाउंड एवं तल्लीताल क्षेत्र अंतर्गत बूचड़खाना, हरीनगर, कृष्णापुर, स्टोनले कंपाउंड इत्यादि क्षेत्रों में आज प्रातः काल से ही औचक रूप से बृहद सत्यापन अभियान चलाया गया।
जिस दौरान ऐसे 45 भवन स्वामियों द्वारा अपने भवनों में निवासरत किरायेदारों/श्रमिकों का लंबे समय से सत्यापन नहीं कराए जाने की स्थिति में उनके विरुद्ध नियमानुसार 83 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत प्रति भवन स्वामी के विरुद्ध 10000- 10000 रुपए कुल 4,50,000 की चालानी कार्यवाही की गई।
इसके अतिरिक्त ऐसे 81 किराएदार/श्रमिक जो बाहरी जनपदों/राज्यो से आकर यहां लंबे समय से किराए के भवनों में निवास कर रहे थे एवं पुलिस की सत्यापन प्रक्रिया को नहीं कराया गया था।
उन्हें भी 81 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कुल 35750 रुपए की चालानी कार्यवाही से दंडित किया गया साथ ही साथ पुलिस द्वारा उनका भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया को पूर्ण कर उनके दस्तावेज संबंधित जनपदो एवं राज्यों को वेरिफिकेशन हेतु भेजा गया है।
➡️ नैनीताल पुलिस वृहद रूप से चलाए गए सत्यापन अभियान के दौरान श्री धर्मवीर सोलंकी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मल्लीताल, रोहतास सिंह सागर, थानाध्यक्ष तल्लीताल, दीपक बिष्ट वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली मल्लीताल, उप निरीक्षक अविनाश मौर्य, उप निरीक्षक श्री बालकृष्ण आर्या, उप निरीक्षक प्रेम राम विश्वकर्मा, उप निरीक्षक मनोज कोठारी सहित अधीनस्थ पुलिस बल एवं दो प्लाटून पीएसी बल भी मौजूद रहा।
एसएसपी नैनीताल की आम जनता से अपील है, कि अपने यहां निवासरत किरायेदारों/मजदूरों/घरेलू नौकरों का सत्यापन अवश्य करायें, जिससे आप स्वयं एवं अपने आस-पास ले समाज को भी सुरक्षित रखने में सहयोग प्रदान कर सकते हैं।