हल्द्वानी पहुंचे मुख्य सचिव, टनल हादसे पर मीडिया से हुए मुखातिब, दी जानकारी
शंकर फुलारा – संपादक
हल्द्वानी। उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में मजदूरों को फंसे 15 दिनों से ऊपर का समय हो गया है। मजदूरों को रेस्क्यू करने में लगातार बाधा उत्पन्न हो रही है। 41 लोग जिंदगी और मौत से लड़ रहे है।
ऐसे में हल्द्वानी पहुंचे मुख्य सचिव डॉ एसएस संधु ने कहा कि मजदूरों को रेस्क्यू करने का काम तेजी से चल रहा है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस पर सफलता मिलेगी।
उन्होंने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन अंतिम चरण में है, मौके पर सेना के जवानों को भी तैनात किया गया है लेकिन टेक्निकल कारणों के चलते एक्सपर्ट की टीम काम कर रही है और केंद्र से लेकर राज्य सरकार की टीम रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई है।